मुकेश अग्निहोत्री की जनसभा में ज्‍यादा लोग चढ़ने से टूटा मंच

मुकेश अग्निहोत्री की जनसभा में ज्‍यादा लोग चढ़ने से टूटा मंच
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आज हरोली से विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद हो रही जनसभा के दौरान उनका मंच टूट गया। जब वह जनता को संबोधित कर रहे थे। दरअसल मंच पर बहुत ज्‍यादा पार्टी पदाधिकारी व समर्थक चढ़ गए थे। इस कारण मंच भार नहीं संभाल पाया और धड़ाम से नीचे गिर गया। इस हादसे के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री जनसभा को संबोधित कर रहे थे। हादसे के वक्‍त मंच पर आगे की तरफ महिलाएं भी बैठी थीं। सभी नीचे गिर गए। बताया जा रहा है इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। हालांकि मामूली चोटें नेताओं व कार्यकर्ताओं को आई हैं। हरोली में चल रही इस जनसभा में मंच टूटने से सभी नीचे गिर गए। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
मुकेश अग्निहोत्री अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद हरोली में ही एक जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर चढ़े थे। लेकिन उनके साथ उनके समर्थक भी काफी ज्यादा मंच पर आ गए। मंच पर क्षमता से ज्‍यादा लोग चढ़ गए, इस कारण मंच जवाब दे गया। मंच पर करीब 20 लोगों के लिए व्‍यवस्‍था थी। लेकिन ज्‍यादा लोग चढ़ जाने की वजह से मंच टूट गया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मंच टूटने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। मुकेश ने कहा मंच टूट रहा था। धीरे धीरे एक्शन रीप्ले में टूटा तो किसी को चोट नहीं आई। लेकिन ये सरकार धड़ाम से गिरेगी इतना याद रखे।