इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें वजह

इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें वजह

नई दिल्लीः स्कूल के छात्रों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। स्कूली बच्चों की छुट्टियों की घोषणा हो गई है। त्योहारों के सीजन आने के साथ ही अब स्कूलों में लंबे अवकाश का लाभ मिलेगा। अगस्त महीने में कई दिनों तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा। इसके साथ ही सितंबर महीने में भी कई दिन अवकाश घोषित किए गए हैं। अगस्त में रक्षाबंधन सहित स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी घोषित की गई। इसके साथ ही भारी बारिश को देखते हुए कई राज्यों में अवकाश घोषित किया गया है जबकि सितंबर महीने में जन्माष्टमी सहित कई बड़े त्यौहार है। जिसके बाद बच्चों को लंबी छुट्टी का लाभ मिलने जा रहा है।

अगस्त महीने में 15 अगस्त मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन अवकाश घोषित किया गया। 16 अगस्त को नवरोज पारसी नव वर्ष की वजह से कई राज्यों में अवकाश घोषित किया गया। 20 अगस्त को गणेश चतुर्थी रविवार का दिन है जबकि 29 अगस्त मंगलवार को ओणम के उपलक्ष्य पर दक्षिण राज्यों में अवकाश रहेगा 30 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर अवकाश घोषित किया गया है। वहीं सितंबर महीने में 3 सितंबर को रविवार, 7 सितंबर को जन्माष्टमी के मौके पर स्कूल में अवकाश रहेगा।
10 सितंबर को रविवार, 17 सितंबर को रविवार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी 20 सितंबर को गणेश चतुर्दशी का अवकाश रहेगा। वही 23 सितंबर को वीर शहादत दिवस और 24 सितंबर को रविवार है जबकि 28 सितंबर को ईद ए मिलाद के मौके पर स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। 1 से 12वीं तक के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को भी कुछ छुट्टियों का लाभ मिल सकता है। वहीं हैदराबाद के स्कूलों में 29 और 30 अगस्त को 2 दिन अवकाश की घोषणा की गई है। दरअसल यह अवकाश उन स्कूलों में रहेगा। जिन स्कूलों में टीसीपीएससी ग्रुप 2 परीक्षा के लिए केंद्र का चुनाव किया गया है। यहां दो दिन का अवकाश घोषित किया जाएगा। इस मामले में ए श्री देवसेना द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।