Raghuram Rajan की चेतावनी: बैंकिंग सेक्टर में आ सकता है और अधिक संकट

Raghuram Rajan की चेतावनी: बैंकिंग सेक्टर में आ सकता है और अधिक संकट

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चेतावनी दिया है कि सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) और क्रेडिट स्वीस के हालिया मामले के बाद ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम और अधिक उथल-पुथल की ओर बढ़ रहा है। रघुराम राजन, आरबीआई के पूर्व गर्वनर के अलावा इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के पूर्व चीफ इकोनॉमिस्ट भी रहे हैं और उन्होंने साल 2008 के ग्लोबल आर्थिक संकट का सटीक पूर्वानुमान किया था।

राजन ने कहा कि करीब एक दशक तक आसानी से उपलब्ध धन और केंद्रीय बैंकों की ओर से लिक्विडिटी की बाढ़ ने फाइनेंशियल सिस्टम के अंदर एक तरह की "लत" और नाजुकता पैदा कर दी थी और अब पॉलिसी मेकर्स ने अपनी नीतियों को कड़ा कर दिया है। राजन ने ग्लासगो में दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं हमेशा अच्छे की कामना करता हूं। हालांकि उम्मीद करता हूं कि आगे और भी कुछ हो सकता है।

इसकी एक वजह यह है कि हमने जो कुछ हाल में देखा वह अप्रत्याशित था।" उन्होंने कहा, "चिंता का विषय यह है कि लंबे समय तक पैसों की आसानी से उपलब्धता और अधिक लिक्विडिटी एक गलत प्रोत्साहन और स्ट्रक्चर बनाती है जो सब कुछ उलटने पर नाजुक हो जाती हैं। " रघुराम राजन की ये चेतावनी बताती है कि सिलिकॉन वैली बैंक और क्रेडिट स्वीस की परेशानियां फाइनेंशियल सिस्टम में मौजूद गहरी समस्याओं का संकेत देती हैं।