पंजाबी गायक सुरेंद्र शिंदा ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी भरी

पंजाबी गायक सुरेंद्र शिंदा ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी भरी
ऊना/सुशील पंडित: विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां श्री चिंतपूर्णी जी के दरबार में मंगलवार को सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक सुरेंद्र शिंदा ने हाजिरी भरी । इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारियों ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूजा-अर्चना करवाई और मां के दरबार में हाजिरी लगवाई। पूजा अर्चना करने के पश्चात मंदिर में स्थित पावन बट वृक्ष को मौली का धागा बांधा।
बता दें कि सुरेंद्र शिंदा पंजाब में काफी लोकप्रिय गायक है। इसके अलावा मंदिर परिसर में जब वह दर्शन करने के लिए पहुंचे, तो उनके प्रशंसकों में उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ मच गई हालांकि उन्होंने किसी को भी निराश नहीं किया। वहीं मंदिर अधिकारी बलवंत सिंह ने माता की चुनरी और फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में पंजाबी गायक सुरेंद्र शिंदा को भेंट की। वहीं अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि मां के दरबार में हाजिरी भरने के लिए आया हूं मां के दरबार में हाजिरी भर मन को सुख शांति मिली है।