पंजाबः युवक की मारपीट के बाद हुई मौ'त, वीडियो वायरल

पंजाबः युवक की मारपीट के बाद हुई मौ'त, वीडियो वायरल

मोगाः गांव माड़ी मुस्तफा में चोरी के मामले में युवक की बुरी तरह से मारपीट की गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसकी ईलाज के दौरान मारपीट के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 16 अक्टूबर की युवक के साथ मारपीट की वीडियो है जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस दौरान युवक पर गुरुद्वारा साहिब में चोरी के इल्जाम लगा था। जिसके चलते गांव के लोगों द्वारा युवक के साथ मारपीट की गई थी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार लोगों द्वारा युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस दौरान युवक के माता-पिता की काम के सिलसिले से गांव से बाहर गए हुए थे। पुलिस के अनुसार उस समय युवक की मां ने कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया था। पुलिस का कहना है कि पता चला है कि अब उक्त युवक की मौत हो गई है। जिसके बाद अब युवक की मां ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में एसएसपी ने एक्शन ने लेते हुए 6 लोगों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जांच अधिकारी जसविंदर सिंह ने बताया कि 16 अक्टूबर को गांव माड़ी मुस्तफा में एक युवक की मौत हो गई थी। उस युवक पर गुरुद्वारा साहिब से चोरी का आरोप था। ग्रामीणों की मारपीट से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आज उस युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए एस एस पी जे एलन चैलियन के निर्देश पर बाघा पुराना थाने में मादी मुस्तफा गांव के 6 लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।