पंजाबः PRTC बस में आप नेत्री के साथ हुए हंगामें को लेकर पुलिस ने किया मामला दर्ज, देखें वीडियो

पंजाबः PRTC बस में आप नेत्री के साथ हुए हंगामें को लेकर पुलिस ने किया मामला दर्ज, देखें वीडियो

लुधियानाः जिल में कुछ दिन पहले PRTC की सरकारी बस में महिला के हंगामा करने की वीडियो सामने आई थी। जिसमें महिला पर यात्रियों और बस ड्राइवर व कंडक्टर ने काफी देर तक बस रोकने के आरोप लगाए थे। उस दौरान महिला की एक व्यक्ति के साथ काफी बहसबाजी भी हुई थी। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, उक्त महिला आम आदमी पार्टी की नेत्री है।

आम आदमी पार्टी की नेता नीतू वोहरा ने कहा कि वह 5 फरवरी को सुबह सवा नौ बजे समराला चौक से चंडीगढ़ जाने वाले फरीदकोट की सरकारी बस में चढ़ने लगी तो अचानक से बस ड्राइवर ने गाड़ी चला ली। उसने बस में चढ़ कर ड्राइवर और कंडक्टर को समझाया कि बस ध्यान से चलाओ वह गिरने वाली थी। ड्राइवर उससे विवाद करने लगा कि समराला चौक में बस स्टॉपेज नहीं है जबकि समराला चौक में सवारियों के लिए बाकायदा बस स्टाप बना हुआ है।

नीतू का कहना है कि कुछ देर बाद एक अज्ञात व्यक्ति अपनी सीट से उठकर उसके साथ बदतमीजी करने लगा। उसने बस को रुकवा कर उसे सार्वजनिक तौर पर प्रताड़ित करते हुए गालियां निकाल उसे बेइज्जत किया। वहीं एक व्यक्ति ने सार्वजनिक तौर पर बहसबाजी करते हुए मोबाइल नंबर तक मांग लिया। वहीं इस मामले को लेकर महिला ने थाने में शिकायत दी। मामले की जांच ASI जगदीश राज कर रहे है। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस धारा IPC 354-A, 506 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।