पंजाब: रेल रोको आंदोलन को गुरचरण सिंह और जसपाल भुल्लर सहित कई कार्यकर्ता को पुलिस ने लिया हिरासत में

पंजाब: रेल रोको आंदोलन को गुरचरण सिंह और जसपाल भुल्लर सहित कई कार्यकर्ता को पुलिस ने लिया हिरासत में

अमृतसरः शिरोमणि अकाली दल अमृतसर ने डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह के हक में दो घंटे रेल रोकने का आह्वान किया था। घोषित रेल रोको आंदोलन के तहत देवीदासपुर में ट्रेनें रोकने का प्रयास कर रहे पार्टी नेता हरबीर सिंह संधू तथा अन्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, पुलिस ने अमृतसर अकाली दल के जिला प्रधान गुरचरण सिंह भुल्लर और सिख स्टूडेंट फेडरेशन मेहता के राष्ट्रीय उप प्रधान जसपाल भुल्लर को गिरफ्तार किया है। संधू ने बताया कि पुलिस उन्हें वैन में बैठाकर अज्ञात पुलिस स्टेशन ले जा रही है।

जंडियाला गुरू के समीप पड़ते देवी दासपुर रेल ट्रैक के समक्ष सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक ट्रेन रोकने के शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रयासों को पुलिस ने विफल कर दिया है। पुलिस ने गुरचरण सिंह भुल्लर और जसपाल भुल्लर सहित दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शिअद अमृतसर के नेता उपकार सिंह संधू, अमरीक सिंह नंगल एवं अन्य चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस संधू को वैन से रंजीत एवेन्यू चौकी ले जा रही है।

इसी तरह, अन्य नेताओं को भी पुलिस हिरासत में लेकर अलग-अलग पुलिस थानों में नजर बंद किया जा रहा है। किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे उक्त नेता बंदी सिखों की रिहाई की भी मांग कर रहे हैं। जंडियाला के समीप देवीदास पूरा रेल ट्रैक के समीप एसएसपी देहाती सतिंदर सिंह, एसपी हेड क्वार्टर हंस राज, डीएसपी हेड क्वार्टर राजिंदर सिंह मिन्हास, आईपीएस सर्वनेले जायजा लेने के लिए पहुंचे। शिअद अमृतसर द्वारा ट्रेने रोकने की घोषणा के बाद जंडियाला के देवीदास रेलवे फाटक पर भारी पुलिस बल तैनात है। अकाली दल अमृतसर के जिला प्रधान गुरचरण सिंह भुल्लर और सिख स्टूडेंट फेडरेशन मेहता के राष्ट्रीय उप प्रधान जसपाल भुल्लर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी सिटी सुखविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई कर रही है।