पंजाबः अब इस जगह नशा तस्कर की प्रॉपर्टी अटैच, चिपकाया नोटिस

पंजाबः अब इस जगह नशा तस्कर की प्रॉपर्टी अटैच, चिपकाया नोटिस

फाजिल्काः जलालाबाद में एक नशा तस्कर की प्रॉपर्टी पुलिस ने अटैच कर दी। इस बाबत उसके टिवाना गांव स्थित घर पर नोटिस चिपका दिया गया है। नशा तस्कर पर चिट्‌टे की कॉमर्शियल स्मगलिंग करने का आरोप है। अब वह इस मकान को न तो बेच सकेगा और न ही किसी को गिफ्ट कर सकेगा। इसके अलावा घर में खड़ी बाइक भी अटैच कर दी गई है। डीएसपी अतुल सोनी ने कहा कि एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी ने कमर्शियल चिट्टे का काम करने वाले नशा तस्करों की एक सूची दी थी। इसमें टिवाना कला के सुररिंदर सिंह गिली का भी नाम था। उससे 1 हजार 70 नशीली गोलियां बरामद की गई थी।

पुलिस ने जब इस बारे में उसके परिवार से पूछताछ की तो वह ये नहीं बता पाए कि यह प्रॉपर्टी कहां से बनाई है?। इसके लिए पैसे कहां से आए?। जिससे स्पष्ट है कि यह प्रॉपर्टी नशा तस्करी से बनाई गई है। डीएसपी ने बताया कि इस मकान की कीमत 16.72 लाख रुपए है। इसके अलावा 51 हजार की एक बाइक भी जब्त की गई है। इस तरह से कुल 17.23 लाख की प्रॉपर्टी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में उन्होंने एक करोड़ 70 लाख के करीब प्रॉपर्टी जब्त की गई है। इसके अलावा 18 अन्य केसों पर भी जल्दी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि नशा तस्करों की शिकायत के लिए फाजिल्का के एसएसपी का एक स्पेशल मोबाइल नंबर दिया हुआ है। जिस पर वह नशा तस्करों के बारे में मैसेज या कॉल करके उन्हें बता सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस मौके उनके साथ थाना सिटी के एसएचओ जितेंद्र सिंह और अन्य पुलिस बल मौजूद था।