पंजाबः: सुबह-सुबह कार सवार से लाखों की लूट, आरोपी काबू, पूछताछ में हुआ खुलासा

पंजाबः: सुबह-सुबह कार सवार से लाखों की लूट, आरोपी काबू, पूछताछ में हुआ खुलासा

बठिंडाः महणा चौक में सोमवार सुबह कार सवार से लाखों की लूट का मामला सामने आया है। जहां पल्सर बाइक सवार युवकों ने कार सवार व्यक्ति से लाखों रुपये से भरा लिफाफा छीन लिया। इस हादसे को अंजाम देकर जब आरोपी फरार हो रहे थे तो कार सवार पीड़ित ने युवकों का पीछा कर दोनों को काबू कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित रिंकल कुमार निवासी डबवाली ने बताया कि काबू किए युवकों का तीसरा साथी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। इस दौरान लोगों ने पकडे़ गए युवकों की पहले जमकर धुनाई की और उसके बाद दोनों को कपड़े से बांधकर पुलिस को सूचित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक मोहमद फरगीस और बशीर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं थाना कोतवाली के एसएचओ परमिंदर सिंह का कहना था कि मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। डबवाली निवासी रिंकल कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह वह डबवाली से बठिंडा में किसी को साढे़ चार लाख रुपये से अधिक की राशि देने आया था। जब वह महणा चौक पहुंचा तो पल्सर बाइक सवार तीन युवकों में से एक युवक उसके पास आया और किसी का पता पूछने के बहाने उससे लाखों रुपये से भरा लिफाफा छीन कर फरार हो गया। उसने शोर मचा दिया और आस पास के लोगों की सहायता से आरोपियों का पीछा किया। लोगों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया लेकिन उनका तीसरा साथी फरार हो गया। 

पकडे़ गए एक युवक मोहमद फरगीस ने बताया कि उनको आलम दिल्ली से बठिंडा लेकर आया था और उन्हें वारदात करने के लिए कहा था। आरोपी ने बताया कि उसे और उसके दूसरे साथी को आलम ने अच्छा कमीशन देने का झांसा देकर वारदात करवाई थी। आलम ने उनको वारदात के लिए इस्तेमाल किया था। वारदात के समय आलम भी उनके साथ मौजूद था। दूसरे आरोपी बाशीर ने बताया कि वह आलम के साथ ही तीन-चार दिन पहले बठिंडा आए थे और हमने उससे पैसे भी लेने थे। मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने में ले गई। थाना कोतवाली के एसएचओ परमिंदर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के तीसरे साथी आलम की तलाश की जा रही है।