पंजाब: पैसा डबल करने के नाम पर सरकारी अधिकारी से हुई लाखों की ठगी, देखें वीडियो

पंजाब: पैसा डबल करने के नाम पर सरकारी अधिकारी से हुई लाखों की ठगी, देखें वीडियो

पठानकोट: पठानकोट शहर से साइबर ठगी का एक मामला सामने आया हैं, बताया जा रहा है कि एक कर्नल रैंक के अधिकारी के साथ सोशल मीडिया पर करीब 35 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। अब तो आर्मी ऑफिसर भी साइबर ठगी का शिकार होने लगे है। एक कर्नल रैंक के अधिकारी को साइबर ठगों द्वारा निशाना बनाया गया है और तकरीबन 35 लख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है। साइबर ठगों द्वारा ऑफिसर को झांसा दिया गया था कि उनकी एक प्राइवेट कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने से दोगुना मुनाफा होगा।

जिसके झांसे में आकर अलग-अलग अकाउंट में ऑफिसर द्वारा तकरीबन 35 लख रुपए जमा करवाए गए। शक होने पर ऑफिसर द्वारा पठानकोट के साइबर सेल में इसकी शिकायत की गई। साइबर सेल द्वारा इस सारे मामले की जांच की गई और पठानकोट की डिवीजन नंबर 1 में अज्ञात पर ठगी का मामला दर्ज किया गया है। एसपी पठानकोट हरपाल सिंह द्वारा इस सारे मामले की जानकारी दी गई।