पंजाबः सवारियों से भरी बस सरकारी बस ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, एक स्टूडेंट की मौत, देखें वीडियो

पंजाबः सवारियों से भरी बस सरकारी बस ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, एक स्टूडेंट की मौत, देखें वीडियो

नंवाशहरः बंगा शहर में मुख्य सड़क पर दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां रास्ते में सरकारी बस के ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। जिसके कारण बस चालक ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना के दौरान एक कॉलेज छात्र की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। इस दौरान चौक पर युवती की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद बस ने कई वाहनों को चपेट में ले लिया। इस दौरान उसकी दुकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित ने बताया कि बंगा से चंडीगढ़ जा रही थी और बस में सवारियां भरी हुई थी। 

इस दौरान बस में सवार महिला डॉक्टर ने उसका उपचार करना शुरू कर दिया। जिसके बाद एबुलेंस को बुलाकर ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक लड़की की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना से फुटपाथ के पास बनी दुकानों को भारी नुकसान हुआ। इस दुर्घटना की खबर मिलते ही जिला नवांशहर के एसएसपी और डिप्टी कमिश्नर बंगा घायलों का हाल जानने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस हादसे को लेकर लड़की के माता-पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।