पंजाबः किसान शुभकरन के परिवार को एक करोड़ और एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

पंजाबः किसान शुभकरन के परिवार को एक करोड़ और एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

चंडीगढ़: खनौरी बॉर्डर पर किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी। जिसको लेकर विपक्ष ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा। वहीं बीते दिन एसकेएम यूनियन ने भी शुभकरन की मौत को लेकर आज काला दिवस मनाने का ऐलान किया है। वहीं उसके परिवार को एक करोड़ रुपए देने की अपील की। इसी दौरान आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए ऐलान किया है कि किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इतना ही नहीं शुभकरण की छोटी बहन को भी सरकारी नौकरी दी जाएगी।

साथ ही सी.एम. मान ने ट्वीट करते लिखा कि जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरन सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी.. दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी ..फर्ज निभा रहे हैं...