पंजाबः अस्पताल में 6 माह के बच्चे की मौ+त को लेकर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लगे आरोप

पंजाबः अस्पताल में 6 माह के बच्चे की मौ+त को लेकर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लगे आरोप

लुधियानाः खन्ना के निजी अस्पताल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां 6 महीने के बच्चे की मौत को लेकर परिजनों द्वारा हंगामा किया गया। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल में रोष जताते हुए डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस हंगामे के दौरान परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने 6 महीने के बच्चे को 3 बेटियों के बाद गोद लिया था।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए जगतार सिंह ने बताया कि उसने 6 माह के मासूम को इलाज के लिए उक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उक्त अस्पताल में बच्चे का 5 दिनों से इलाज किया जा रहा था। जिसके बाद सुबह बच्चे की मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि इससे पहले डॉक्टर उन्हें यही कह रहा था कि सभी रिपोर्टें ठीक हैं। अचानक मौत के बाद डॉक्टर ने कोई तसल्लीबख़्श जवाब नहीं दिया और अपने कमरे में जाकर बैठ गया। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर एसएमओ डा. मनिंदर सिंह भसीन ने कहा कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। अगर इस संबंध में कोई शिकायत मिलेगी तो बनती कार्रवाई की जाएगी।