पंजाबः कोरियर के जरिए भेजा जा रहा विदेश में नशा, ऐसे हुआ खुलासा

पंजाबः कोरियर के जरिए भेजा जा रहा विदेश में नशा, ऐसे हुआ खुलासा

लुधियानाः पंजाब में नशे को लेकर भले ही सरकार द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, लेकिन दूसरी ओर तस्करों द्वारा नशे की खेप को विदेश में भेजने के लिए अनोखे तरीके अपनाए जा रहे है। वहीं ताजा मामला साहनेवाल से सामने आया है। जहां डीएचएल एक्सप्रेस कोरियर कंपनी के कनाडा जाने वाले कोरियर की जांच की तो उसमें नशीला पदार्थ बरामद हुआ। कोरियर कंपनी के अधिकारियों ने साहनेवाल थाने की पुलिस को सौंपा है, जिसमें अफीम और नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं।

कंपनी के मालिक हरविंदर पाल सिंह ने साहनेवाल पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी के माध्यम से जसप्रीत सिंह पुत्र सरज सिंह निवासी मल्लावाला खास, मल्लावाला, फिरोजपुर ने कनाडा के सरी में रहने वाले जसप्रीत सिंह के नाम पर एक पैकेट बुक किया था। जब इस पैकेट को स्कैन किया गया तो इसमें कुछ नशीली दवाएं होने का संदेह हुआ, जिस पर कंपनी ने साहनेवाल पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करते हुए जब पैकेट खोला गया तो ग्रे हाफ आर्म जैकेट के कॉलर से भूरे रंग के 11 कैप्सूल, जैकेट के अंदर से तीन पैकेट नशीली दवाएं, पते से एक-एक पैकेट मिला।

दो जूतों के जोड़े पतावों में से नशीला पदार्थ निकला। जांच करने पर यह मादक पदार्थ अफीम बरामद हुई। पुलिस ने उक्त पैकेट से 232 ग्राम अफीम और 11 नशीले कैप्सूल बरामद किए। थाना साहनेवाल पुलिस ने जसप्रीत सिंह पुत्र सरज सिंह निवासी मल्लावाला, फिरोजपुर के खिलाफ एन.डी.पी.एस तहत मामला कर जांच शुरू कर दी है।