पंजाबः बाबा मुराद शाह से माथा टेककर लौट रहे युवक की बाइक का फटा टायर, हुई मौत

पंजाबः बाबा मुराद शाह से माथा टेककर लौट रहे युवक की बाइक का फटा टायर, हुई मौत

लुधियानाः खन्ना में नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां चलती बाइक का टायर फटने से बाइक रेलिंग से टकराकर मेन लेन से सर्विस लेन पर गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक उछलकर साथ के नाले में गिर गया। नाले में डूबने से उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान खन्ना के गौशाला रोड पर रहने वाले दीपक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दीपक एक गरीब परिवार से संबंधित था। परिवार में इकलौता बेटा था। पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी करना चाहता था और गुलजार कॉलेज में BBA कर रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, खन्ना से 4 दोस्त अलग-अलग 2 बाइकों पर सवार होकर नकोदर में पीर बाबा मुराद शाह की दरगाह पर माथा टेकने गए थे। शुक्रवार सुबह वे वापस आ रहे थे। गांव दहेड़ू के पास बाइक का टायर फट गया। हादसे के दौरान पीछे बैठा युवक उछलकर सर्विस लेन पर गिर गया। बाइक चला रहा दीपक नाले में गिर गया। दीपक के दोस्तों ने बताया कि टायर फटने के बाद दीपक जब नाले में गिर गया था तो उसे बचाने की कोशिश की गई। राहगीरों और पुलिस ने पगड़ी से दीपक को बाहर निकालने के प्रयास किए। जब तक दीपक को नाले से निकाल अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो गई थी।