पंजाबः इस इलाके में चीता दिखने से दहशत का माहौल, पुलिस-वन विभाग ने शुरू की तलाश

पंजाबः इस इलाके में चीता दिखने से दहशत का माहौल, पुलिस-वन विभाग ने शुरू की तलाश

कोटकपूराः गांव बीड़ सिखांवाला के रिहायशी क्षेत्र में चीता दिखाई देने के बाद से दशहत का माहौल बन गया है। चीते की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। जिसके बाद घटना की सूचना वन विभाग व पुलिस की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर ने वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंची और उन्होंने सर्च अभियान शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को गांव के लोगों को चीता जैसा एक जानवर दिखाई दिया जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। चीते के होने की आशंका के बाद पुलिस व वन विभाग को सूचित किया गया। जिसके बाद आज दोपहर करीब 12 बजे डीएसपी कोटकपूरा शमशेर सिंह शेरगिल की अगुवाई में पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच का काम शुरू किया गया। जानवर के पैरों के निशान जांचने के बाद उसके चीता होने की ही प्रबल संभावना लग रही है जिसके बाद पुलिस व वन विभाग ने क्षेत्र में सर्च शुरू कर दी है।

डीएसपी शमशेर सिंह शेरगिल ने कहा कि पुलिस ने संबंधित विभाग को साथ लेकर सर्च शुरू कर दी है। लोगों से अपील की गई है कि वह रात से समय पैदल व दो पहिया वाहन पर निकलने से गुरेज करें। वन गार्ड गुरप्रीत कौर ने कहा कि उन्हें गांव के सरपंच से चीते की तस्वीर कैद होने की सूचना मिली थी जिसके बाद उनकी टीम द्वारा पड़ताल की जा रही है। प्राथमिक जांच से चीता होने की संभावना लग रही है और विभाग द्वारा उसे रेस्कयू करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने भी लोगों को चौकस रहने की अपील की है।

ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव जंगली क्षेत्र से सटा हुआ है जिसके कारण अक्सर ही जंगली सूअरों समेत अन्य जानवर आ जाते है और उनकी फसलों का भी नुक्सान होता है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से भी जंगली जानवरों से उनके बचाव के लिए ठोस कदम उठाने और उन्हें पहल के आधार पर हथियारों के लाइसेंस देने की मांग रखी है।