पंजाब : सेहत विभाग ने नकली देसी घी की फैक्ट्री में की छापेमारी, देखें वीडियो

पंजाब : सेहत विभाग ने नकली देसी घी की फैक्ट्री में की छापेमारी, देखें वीडियो

कोटकपूरा :  दीवाली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिला सेहत विभाग की तरफ से मिलावटी सामान की बिक्री रोकने के लिए पूरी सरगर्मी के साथ कार्यवाही की जा रही है। विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके खाने पाने की वस्तुओं के सैंपल भरे जा रहे है। इसी क्रम के तहत सेहत विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर गांव संधवां के रिहायशी क्षेत्र में नकली देसी घी बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। यहां से सेहत विभाग की टीम ने नकली देसी घी के करीब 200 टीम बरामद किए है। साथ ही घी तैयार करने के लिए प्रयोग किया जा रहा मैटीरियल व विभिन्न कंपनियों के रैपर बरामद किए है। इस मामले में सेहत विभाग द्वारा पुलिस को शिकायत देकर फैक्ट्री के संचालक के खिलाफ कार्यवाही करवाई जा रही है।

जानकारी के अनुसार इस मामले में गांव के लोगों ने सेहत विभाग को सूचना दी थी। जिसके बाद सिविल सर्जन की हिदायत पर सेहत विभाग की टीम ने पुलिस को साथ लेकर उक्त फैक्ट्री में छापा मारा। बताया जा रहा है कि यह आरोपी पिछले लंबे समय से यह गौरख धंधा चला रहा था और नकली देसी घी तैयार करके अलग अलग स्थानों व दुकानों पर माल सप्लाई कर रहा था। अब सेहत विभाग ने उसके द्वारा सप्लाई किए जा रहे माल को बरामद करने की कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में सिविल सर्जन डॉ.अनिल गोयल ने कहा कि पंजाब सरकार व डीसी फरीदकोट की हिदायत पर सेहत विभाग लगातार मिलावट खोरों पर शिकंजा कस रहा है।

जिसके तहत सेहत विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।इस मामले में डीएसपी कोटकपूरा शमशेर सिंह शेरगिल ने कहा कि सेहत विभाग की शिकायत के अनुसार पुलिस द्वारा उक्त अवैध फैक्ट्री संचालक के खिलाफ केस दर्ज करके अगली कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में शिकायतकर्ता गुरमेल सिंह ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से देख रहे है कि यह व्यक्ति अवैध ढंग से कार्य कर रहा था। इसके बारे में उन्होंने सेहत विभाग व पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद यह कार्यवाही हुई है। वह प्रशासन व सरकार से मांग करते है कि ऐसे मिलावटखोरों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।