पंजाब : जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई की इंटरव्यू के बाद अमृतपाल सिंह का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो 

पंजाब : जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई की इंटरव्यू के बाद अमृतपाल सिंह का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो 

अमृतसर: बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की निजी चैनल पर जारी हुई इंटरव्यू को लेकर पंजाब में मामला गरमा गया है। हाल ही में डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लॉरेंस के इंटरव्यू को लेकर बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि यह लॉरेंस की यह इंटरव्यू पंजाब की किसी जेल में से नहीं हुई है। वहीं अब वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह से लॉरेंस के जेल से लाइव होने के संबंध में बातचीत की गई तो अमृतपाल सिंह ने इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है। अमृतपाल ने कहा कि सरकार सिखों की दुश्मन है।

जिहड़ा मर्जी जो मर्जी कर ले, हो सकता है कि यह इनको मंत्री बना दे। अमृतपाल ने कहा कि ऐसा मामला संतो के समय में हुआ था। उस दौरान सीखो ने एक जहाज को अगवा किया था और इस संबंध में कई सिख जेल भी गए। लेकिन उस जब दूसरों द्वारा ऐसा करने पर उनको मंत्री या विधायक बना दिया गया। अमृतपाल ने कहा कि सिखों के साथ यह वितकरा पहले से ही होता रहा है और होता रहेगा। इस दौरान अमृतपाल ने नौजवानों को पंथ के लिए डटकर खड़े रहने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि हमने अपने पंथ की और पंजाब की राखी करनी है। अमृतपाल सिंह ने नौजवानों से अपील की है कि हमें किसी के पीछे लगकर आपस में एक दूसरे के खून के प्यासे नहीं बनना, जैसे कि सिद्धू मूसेवाला के केस में हुआ था। सही पंजाब सरकार द्वारा उनके समर्थकों के हथियारों के लाइसेंस रद्द होने पर अमृतपाल ने कहा कि खालसे के पास अस्सलाह बहुत है। अस्सलाह कहीं नहीं जाता।