पंजाबः AAP ने 9 जिला और 3 लोकसभा प्रभारी किए नियुक्त, देखें लिस्ट 

पंजाबः AAP ने 9 जिला और 3 लोकसभा प्रभारी किए नियुक्त, देखें लिस्ट 

चंडीगढ़ः पंजाब में आप पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। आप पार्टी ने प्रदेश के 9 जिला प्रभारी और 3 लोकसभा हलकों के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं। जिनकी सूची प्रदेश वर्किंग कमेटी के प्रधान बुध राम द्वारा जारी की गई। सूची में जिन शख्सियतों को जिला प्रभारी और लोकसभा प्रभारी बनाया गया है, उसमें से ज्यादातर पार्टी से स्थापना काल से ही जुड़े हुए हैं और उनकी साफ-सुथरी छवि भी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आगामी दिनों में होने जा रही निकाय चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में इन पदाधिकारियों के कार्यों का कितना फायदा पार्टी को मिलता है।

एक ओर मुंबई में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन 31 अगस्त और 1 सितंबर को बैठक हो रही है। दूसरी ओर गठबंधन के साथी अपने-अपने राज्यों में अपनी-अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए संगठनिक बदलाव भी कर रहे हैं। हालांकि, जिस इंडिया गठबंधन का हिस्सा आम आदमी पार्टी है, उसी का हिस्सा कांग्रेस भी है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी की पंजाब और दिल्ली इकाई के नेता आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का विरोध कर रहे हैं और कांग्रेस हाईकमान से अकेले ही लोकसभा चुनाव में पंजाब और दिल्ली में उतरने की मांग कर रहे हैं।