पंजाबः ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराने वाले 3 गिरफ्तार

पंजाबः ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराने वाले 3 गिरफ्तार

पठानकोटः ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल और समान चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को जीआरपी थाना पठानकोट कैंट ने गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने आरोपियों से 4 मोबाइल, दातर, एक प्लास और बैग काटने में इस्तेमाल किए गए सर्जिकल ब्लेड बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा, जिला हिसार के गांव बकलाना निवासी नरेश कुमार (32), जगदीश कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार (28) और गांव सोरखी निवासी अजीत (22) के तौर पर हुई है। जीआरपी के मुताबिक अब तक हुई पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों पर हरियाणा के विभिन्न थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं।

आरोपियों पर 401, 411, आईपीसी 25-54-59 आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जीआरपी थाना पठानकोट के प्रभारी सुरेंद्र सिंह सरां ने बताया कि मंगलवार को कैंट स्टेशन पर एएसआई पलविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस पार्टी चेकिंग कर रही थी। इसी बीच गुप्त सूचना मिली की ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल व अन्य समान चुराने वाले गिरोह के सदस्य स्टेशन के बैक साइड एरिया में बैठे हैं। यदि उन पर कार्रवाई की जाए तो उनसे काफी कुछ बरामद हो सकता है। इसी के आधार पर एससआई पलविंद्र सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और उनकी तलाशी ली। तलाशी दौरान उनसे विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल बरामद हुए। उनसे मोबाइल के बारे में पूछा परंतु वह कोई जानकारी नहीं दे पाए।