पंजाब में गरमाया ऑपरेशन लोटसः अब गवर्नर की चिट्ठी का सरकार ने दिया ये जवाब

पंजाब में गरमाया ऑपरेशन लोटसः अब गवर्नर की चिट्ठी का सरकार ने दिया ये जवाब
पंजाब में गरमाया ऑपरेशन लोटसः अब गवर्नर की चिट्ठी का सरकार ने दिया ये जवाब

चंडीगढ़: पंजाब में ऑपरेशन लोटस का मुद्दा काफी गरमा गया है। राज्यपाल द्वारा विशेष सत्र रद्द करने के बाद पंजाब में तनातनी बढ़ गई है। हाल ही में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भगवंत मान को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री के कर्तव्यों की याद दिलाई और उनसे विधानसभा के विशेष सेशन को लेकर जवाब मांगा था। वहीं, अब पंजाब सरकार ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की चिट्ठी का जवाब दिया है।

सरकार ने विधानसभा सत्र के दौरान कार्यवाही का पत्र देते हुए बताया कि इस सेशन में जीएसटी, पराली और बिजली जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि सरकार द्वारा 27 सितंबर को बुलाए गए स्पेशल सेशन को लेकर आज राज्यपाल ने एजेंडा मांगा था जिसके बाद सरकार ने इस पर नाराजगी जताई थी। हालांकि सरकार की नाराजगी को देखते हुए राज्यपाल ने भी सरकार को चिट्ठी लिख अपने अधिकारों के बारे में बताया था। जिसके बाद अब पंजाब सरकार ने इस सेशन के बारे में जानकारी देते हुए राज्यपाल की चिट्ठी का जवाब दिया है।