पंजाब : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

पंजाब : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

3 साल पहले हुई थी शादी, ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 

फिरोजपुर: जिले में दहेज की खातिर ससुरालियों द्वारा विवाहिता को जबरन जहर खिलाकर मारने का मामला सामने आया है। पति की सरकारी नौकरी लगने पर ससुराली दहेज में कार की डिमांड कर रहे थे। मृतक के भाई की शिकायत पर थाना लक्खोके बहिराम पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।आरोपियों की पहचान पति हरदीप सिंह पुत्र गुरबचन सिंह, ससुर गुरबचन सिंह पुत्र हरनाम सिंह, सास कृष्णा रानी पत्नी गुरबचन सिंह व निर्मल कौर पुत्री गुरबचन सिंह निवासी अहमद फडी लक्खोके बहिराम जिला फिरोजपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति की गिरफ्तारी भी पुलिस द्वारा कर ली गई है।भाई मनजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी मलक जादा अमीरखास जिला फाजिल्का ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी बहन परमजीत कौर (25) की शादी साढ़े तीन साल पहले हरदीप सिंह के साथ धूमधाम से रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी में अपनी हैसियत के अनुरूप दहेज दिया था, परंतु बहन के ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। दहेज में कार की मांग कर रहे थे।


आरोपियों ने उनकी बहन को मारपीट कर उसके मुंह में कोई जहरीली वस्तु डाल दी। सूचना मिलने पर वह लोग बहन के ससुराल अहमद फड़ी पहुंचे और परमजीत को जलालाबाद के मिड्डा अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उसकी हालत और खराब होते दिखाई देने पर उसे उपचार के लिए मोगा के एक निजी अस्पताल ले गए। परंतु, तब तक परमजीत की मौत हो चुकी थी। आरोपी हरदीप सिंह को गत महीने ही अध्यापक की सरकारी नौकरी मिली थी। आरोपियों ने उनकी बहन को 27 जुलाई को जहरीली वस्तु खिलाई थी, जिसकी मृत्यु 29 जुलाई को हुई । उधर, लक्खोके बहिराम थाना प्रभारी बचन सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।