पंजाब : किसानों ने खुद भरी धुसी पर पड़ी दरार, अन्य 2 का काम जारी, देखें वीडियो

पंजाब : किसानों ने खुद भरी धुसी पर पड़ी दरार, अन्य 2 का काम जारी, देखें वीडियो

गुरदासपुर : पोग डैम से पानी छोड़े जाने के बाद गुरदासपुर जिले में 3 जगह पर धुसी पर दरार पड़ गई। जिसके कारण गुरदासपुर के दीनानगर हल्के के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे। धुसी पर पड़े दरार को भरने के लिये अब प्रशासन के साथ साथ इलाके के लोग खुद ही धुसी बाद में पड़ी दरार को भरने में लगे है। इलाके के लोगों का कहना है के लोग खुद ही अपने खर्च पर मिट्टी की ट्रालियां सहित और भी सामान लेकर आ रहे है। जिसके चलते धुसी में पड़ी एक दरार को भर रहे है और 2 को दरारों को भी भरने की कोशिश की जा रही है।

इस मौके पर लोगों ने कहा के अगर सरकार ने समह पर धुंसी की रिपेयर की होती तो, हमारे यह गांव पानी की चपेट में ना आते। वही लोगों की और से जगह-जगह पर लंगर भी लगाए गए है और बाढ़ में फंसे लोगों की हर तरह की मदद की जा रही है। इस मौके पहुचे पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कतारुचक चक ने कहा के पानी कम हो रहा है और सरकार पीड़ितों की हर तरह की मदद करेंगे। जिसका जितना भी नुकसान हुया होगा उसकी सरकार भरपाई करेगी।