जालंधरः वांछित भगौड़े सहित दो गिरफ्तार

जालंधरः वांछित भगौड़े सहित दो गिरफ्तार

जालंधर/हर्ष कुमारः पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहां पीओ स्टाफ की पुलिस ने एक वांछित भगौड़े को गिरफ्तार किया है। वहीं थाना पतारा की पुलिस ने हेरोइन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पीओ स्टाफ की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वांछित भगौड़े की पहचान पवन कुमार पुत्र कस्तूरी लाल निवासी भार्गव कैंप के रूप में हुई है। पीओ स्टाफ के प्रभारी सुरजीत सिंह जोड़ा ने बताया कि 19 जुलाई 2020 को थाना भार्गव कैंप में मुकदमा नंबर 139 दर्ज किया गया था। जिसमें अदालत ने आरोपी पवन कुमार को 17 दिसंबर 2022 को भगौड़ा करार कर दिया था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पीओ स्टाफ के प्रभारी सुधीर सिंह जोड़ा ने अपनी टीम के साथ घर से दबोचा।

वहीं दूसरी ओर थाना पतारा की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कमलजीत सिंह उर्फ गोरा पुत्र गुरमेल सिंह वासी गांव सरनाना थाना पतारा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अरशप्रीत कौर ने बताया कि उनकी टीम के एसआई जसपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान गांव सरनाना से गांव कोटली थान की तरफ जा रहे थे।

उसी दौरान गांव कोटली थान की तरफ से आ रहा मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और पीछे भागने की कोशिश करने लगा। मौके पर एसआई जसपाल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित उसे रोककर जब उसकी तलाशी ली। इस दौरान व्यक्ति के कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि यह पता चल सके वह यह सप्लाई कहां से लेकर आया था और कहां देने जा रहा था।