जालंधरः लोहे का वजन पूरा करने के लिए ट्रक चालक ने अपनाया अनोखा तरीका, आरोपी गिरफ्तार

जालंधरः लोहे का वजन पूरा करने के लिए ट्रक चालक ने अपनाया अनोखा तरीका, आरोपी गिरफ्तार
जालंधरः लोहे का वजन पूरा करने के लिए ट्रक चालक ने अपनाया अनोखा तरीका

जालंधर, (हर्ष मेहरा): महानगर में क्राइम के मामलों में एक बार फिर से बढ़ौतरी शुरू हो गई है। वहीं ताजा मामला स‌‌ईपुर के नजदीक एक फैक्ट्री से चोरी का सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक गोविंदगढ़ से लोहा लेकर आए ट्रक चालक को चोरी के आरोप में फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने काबू किया है।

फैक्ट्री के कर्मचारियों ने ट्रक चालक जमकर छित्तर परेड की। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मंडी गोविंदगढ़ से लोहा लेकर आया था और जब उन्होंने कांटे पर लोहे का वजन चैक करवाया तो भारी मात्रा में लोहा कम निकला। उन्होंने बताया कि शक के आधार पर तलाशी ली तो ट्रक चालक ने वजन पूरा करने के लिए ट्रक पानी की भरी हुई 25 बोतल और दो लोगों को सीट के नीचे छुपाया हुआ था।

तालाशी दौरान पानी के साथ छुपे दो लोगों को ट्रक की सीटों के नीचे से निकाला गया, लेकिन उक्त छुपे हुए दोनों लोग भागने में कामयाब हो गए। उसके बाद जब दोबारा ट्रक का वजन करवाया तो काफी मात्रा में लोहा कम मिला। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है। थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।