जालंधरः अवैध पार्किंग के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, D-Mart के पास कई गाड़ियों के किए चालान, देखें वीडियो

जालंधरः अवैध पार्किंग के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, D-Mart के पास कई गाड़ियों के किए चालान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा शहर को साफ सुथरा बनाए जाने के प्रयासों को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर जहां कुछ लोगों में रोष पाया जा रहा है, वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के कार्यों की प्रशंसा कर रहे है। वहीं आज D-Mart से लेकर मिलक बार चौक तक अवैध पार्किंग के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। दरअसल, आज सुबह ही पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने को लेकर अवैध पार्किंग पर खड़ी गाड़ियों के स्टीकर चालान किए।

मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आदेशों पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि जारी आदेशों के तहत शहर को 4 जोन में बांटा गया है। इस दौरान अवैध पार्किंग और फुटपाथों पर अवैध रेहड़ी लगाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। जिसके कारण उनकी टीम ने आज सुबह नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नो पार्किंग एरिया में गाड़ी या मोटरसाइकल खड़ा करता है तो उसका वह स्टीकर चालान कर रहे हैं, ताकि ट्रैफ़िक के प्रति लोगों को आ रही समस्याओं से निजात दिलाई जा सके।