जालंधरः इस सब्जी मंडी में मिल रहा सबसे सस्ता प्याज

जालंधरः इस सब्जी मंडी में मिल रहा सबसे सस्ता प्याज

जालंधर, ENS: त्योहारी सीजन में प्याज ने लोगों को एक बार फिर से रुलाना शुरू कर दिया है। वहीं मंहगाई की इस मार में लोगों के राहत भरी खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर को शहरवासियों को मकसूदां स्थित थोक सब्जी मंडी से मात्र 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज दिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा नेशनल कोआपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन की तरफ से लोगों को उक्त राहत दी जा रही है। निर्धारित नियम के मुताबिक आधार कार्ड के आधार पर प्रति व्यक्ति को अधिकतम 4 किलो तक प्याज 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दिए जाएंगे। प्याज की यह डिलीवरी मकसूदां सब्जी मंडी में फ्रूट मंडी की 78 नंबर दुकान के बाहर स्टाल लगाकर सुबह नौ बजे रियायती दरों पर दी जाएगी।

अक्टूबर माह के मध्यांतर के बाद आसमान छूते प्याज के दामों ने अभी से लोगों के आंसू निकल दिए। थोक में 50 से 55 तथा रिटेल में 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंचे प्याज निम्न ही नहीं बल्कि मध्यम वर्ग की पहुंच से भी दूर हो गए। ऊपर से त्योहारी सीजन के बीच प्याज के दामों ने लोगों का बजट गड़बड़ा दिया। हालांकि, थोक व्यापारियों के मुताबिक नासिक तथा राजस्थान में प्याज की फसल खत्म होने के बाद आमद कम हो गई है। जिसके चलते दामों में इजाफा हुआ है। लिहाजा अफगानिस्तान से प्याज की डिलीवरी होने के बाद ही दामों में गिरावट के कयास लगाई जा रही थी। इस बीच केंद्र सरकार की उक्त योजना के तहत लोगों को 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज देकर राहत दी जाएगी।