नई दिल्ली : कुछ महीने टमाटर की कीमत ने आम लोगों के किचन का बजट बिगाड़ा था और अब उसी राह पर प्याज के दाम भी चल पड़े हैं। पिछले कुछ दिनों में प्याज के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है। दिल्ली एनसीआर में प्याज के दाम एक हफ्ते में दोगुना हुए हैं। इसके अलावा, बेंगलुरु, पंजाब, मुंबई और देश के अन्य शहरों में भी प्याज की कीमत 100 रुपये के करीब पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्याज की कीमत अभी और बढ़ने का अनुमान है। बेंगलुरु में प्याज का होलसेल रेट 70 रुपये किलो था, जो एक हफ्ते पहले 50 रुपये था।
वहीं रिटेल प्राइस 39 रुपये से बढ़कर 80 रुपये किलो हो चुका है। टीओआई के रिपोर्ट के मुताबिक प्याज के दाम अभी कुछ और दिनों तक उच्च स्तर पर बने रहेंगे और ये 100 रुपये क्रॉस करके 150 रुपये किलो तक जा सकता है। स्थानीय किसान की ओर से प्याज की सप्लाई कम होने से इसके दाम और तेजी से बढ़े हैं। हुबली में प्याज की कीमत एक सप्ताह के दौरान 2500 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 6,000-6,600 रुपये प्रति क्विंटल हो चुके हैं। इसी तरह रिटेल मार्केट में प्याज के दाम 30 से 35 रुपये किलो से बढ़कर 75 से 80 रुपये प्रति किलो हो चुका है। ये कीमत सिर्फ एक सप्ताह के दौरान बढ़े हैं।