जालंधरः आप पार्टी की जीत पर केजरीवाल से मिले सीएम मान

जालंधरः आप पार्टी की जीत पर केजरीवाल से मिले सीएम मान

जालंधर/वरुणः लोकसभा उपचुनाव सीट पर आप पार्टी ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की। इस दौरान सीएम भगवंत मान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले। जहां उन्होंने लोकसभा उपचुनाव सीट पर भारी मतों से जीत हासिल करने पर केजरीवाल से गले मिलकर उन्हें बधाई दी। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि जालंधर के जनादेश ने ये बता दिया कि पंजाब की जनता आप सरकार के काम से संतुष्ट भी है और खुश भी है। वहीं सीएम मान ने कहा कि हमने प्रत्येक वर्ग के लोग के हक की बात की। जिससे खुश होकर लोगों ने आप पार्टी को भारी बहुमत से जिताया। केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में आप पार्टी के पास इससे पहले कोई सीट नहीं थी। लेकिन आज सुशील रिंकू की जीत के बाद उनकी लोकसभा में एक बार फिर से एंट्री हो गई है।

इससे पहले संगरूर में सीएम मान एमपी की सीट जीतकर लोकसभा में पहुंचे थे। लेकिन पंजाब में आप की सरकार आने के बाद उस सीट पर सिमरनजीत सिंह मान जीत गए। जिसके बाद उनकी लोकसभा में कोई सीट नहीं रही थी। वहीं सीएम मान ने कहा कि लोगों ने सरकार के 14 महीनों के कामों पर मोहर लगाते हुए आप पार्टी बड़ी जीत दिलाई है। मोहल्ला क्लीनिक, बिजली की जीरो बिल पॉलिसी के साथ सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर, किसान मजदूर और व्यापारियों को अच्छा भविष्य देने के नाम पर वोट मांगी थी। जिसके बाद लोगों ने आप पार्टी पर भरोसा जताते हुए भारी बहुमत से आप पार्टी को जीत दिलाई।