जालंधरः आप विधायक की बड़ी मुश्किलें, ED टीम कर रही पूछताछ

जालंधरः आप विधायक की बड़ी मुश्किलें, ED टीम कर रही पूछताछ

जालंधर, ENS: मोहाली से आप विधायक कुलवंत सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक ED की आप विधायक को लेकर जालंधर ऑफिस में पहुंची जहां आप विधायक से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम द्वारा आप विधायक से मनी लॉन्ड्रिंग केस में सवाल-जवाब हो रहे हैं। दरअसल, ईडी की टीम ने एक दिन पहले ही कुलवंत सिंह को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। करीब तीन महीने पहले कुलवंत सिंह के घर पर ED ने रेड की थी।

सूत्रों की मानें तो ED ने विधायक के घर पर दिल्ली की शराब नीति से जुड़े घोटाले को लेकर की गई। कुलवंत सिंह के घर पर रेड के साथ-साथ अमृतसर, लुधियाना और राजस्थान के गंगानगर पर करीब 13 घंटे सर्च चली थी। कुलवंत सिंह पर शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा की दिल्ली में शराब डील करने में मदद करने का आरोप है।

पेशे से वे एक बिजनेसमैन हैं। उनका जन्म पंजाब के रूपनगर के समाना कलां में रामदासिया सिख परिवार में हुआ था। वह अपना गांव छोड़कर जीरकपुर चले गए थे और वहां तीन साल तक ट्रकों व भारी वाहनों का वजन करते थे। कुलवंत सिंह फिलहाल जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं और उनका कारोबार 1500 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनकी पंजाब व हिमाचल प्रदेश में कई प्रॉपर्टीज हैं।