जालंधरः टिकट मिलने से पहले पूर्व सीएम चन्नी ने लिया घर, देखें वीडियो 

जालंधरः टिकट मिलने से पहले पूर्व सीएम चन्नी ने लिया घर, देखें वीडियो 

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जालंधर के गुरु तेग बहादुर नगर में कोठी किराए पर ली है। टिकट मिलने से पहले ही चरणजीत सिंह चन्नी ने कोठी के मालिक से इस कोठी को किराए पर लिया है। घर के मलिक कमलजीत बंगा ने कहा कि 10 से 15 दिन पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने घर लेने की बात की थी। वहीं चुनाव से पहले चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा घर किराए पर लेने से एक बात साफ होती नजर आ रही है कि पार्टी उन्हें जालंधर से उम्मीदवार घोषित कर सकती है। कोठी नंबर 667-668 गुरु तेग बहादुर नगर में स्थित है।

कोठी मलिक कमलजीत बंगा ने बताया कि 43 मर्ले के घर मे कई कमरे बने हैं और इसमें एक स्विमिंग पूल भी है और एक 40 से 60 स्क्वायर फीट का मीटिंग हॉल भी है। उन्होंने कहा कि जिस कमरे में चरणजीत सिंह चन्नी रहेंगे उसे कमरे को रिनोवेशन किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि किराए को लेकर बात जरूर हुई है लेकिन चरणजीत सिंह चन्नी पिछले 10 साल से उनको जानते हैं और वह भी कांग्रेस के कार्यकर्ता है, इसलिए चरणजीत सिंह चन्नी से किराया लेना या ना लेना यह बाद की बात है।

उन्होंने कहा कि जब पार्टी टिकट अनाउंस करेगी उसे दिन से चरणजीत सिंह चन्नी यहां आकर रहना शुरू कर देंगे और फर्नीचर भी घर में लगा दिया जाएगा। कोठी मलिक कमलजीत बंगा कहा कि कांग्रेस में अक्सर आपसी के स्थान चुनाव में देखने को मिलती है अगर बात की जाए चौधरी परिवार की तो अपनी टिकट के लिए हर कोई दावेदारी करता है लेकिन एक दूसरे पर कटाक्ष नहीं करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार चरणजीत सिंह चन्नी को ही पार्टी टिकट देगी और वह ही जालंधर से लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे।