जालंधरः चाईना डोर से बच्चे की मौ+त के बाद परिजनों ने दान की आंखें, देखें वीडियो

जालंधरः चाईना डोर से बच्चे की मौ+त के बाद परिजनों ने दान की आंखें, देखें वीडियो

चाईना डोर को लेकर अकाली दल के पूर्व विधायक का आया बयान

जालंधर, ENS:  आदमपुर में चाइना डोर की चपेट में आने से 2 दिन पहले 14 वर्षीय जयवीर सिंह की मौत हो गई। जिसका नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के दौरान कुछ ऐसे दृश्य थे जिन्हें देखकर हर किसी की छाती फट गई। बेशक, जयवीर सिंह की मौत हो चुकी है, लेकिन उसकी मां ने कल रात लाइंस क्लब हॉस्पिटल आदमपुर में मृतक युवक की आंखें दान कर दी हैं, ताकि कोई और बच्चा उन आंखों से दुनिया देख सके। लेकिन प्रशासन द्वारा चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है और आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं और कीमती जानें भी जा रही हैं।

दूसरी ओर आदमपुर हलके से अकाली दल से पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने प्रेस वार्ता करते हुए आप सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो सरकार चाइना डोर को बंद नहीं कर सकती वह नशे को क्या बंद करेगी। उन्होंने कहा कि इसी हालातों में जयवीर सिंह की मौत इस चाइना डोर की चपेट में आने से हुई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है। पूर्व विधायक ने कहा कि उनकी ओर से प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई है।