जालंधरः आप वर्करों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन, पुलिस मुर्दाबाद के लगाए नारे, देखें वीडियो

जालंधरः आप वर्करों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन, पुलिस मुर्दाबाद के लगाए नारे, देखें वीडियो

जालंधर,ENS: वेस्ट के थाना बस्ती बावा खेल के बाहर शुक्रवार रात को आम आदमी पार्टी के वर्करों द्वारा थाने के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आप वर्करों ने पंजाब पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए थाने के एसएचओ कमलजीत सिंह के खिलाफ धरना लगाया गया। मामले की जानकारी देते हुए सुखजिंदर सिंह उर्फ गोरा ने बताया कि चंदन शेरगिल‌‌ गांव कोटली से आम आदमी पार्टी से सर्कल प्रधान है। कुछ दिन पहले इनकी हथियार के साथ एक फोटो वायरल हो रही थी। जिसकी किसी ने आपसी रंजिश के चलते थाना बस्ती बावा खेल में शिकायत कर दी थी।

जिसके बाद थाने के एसएचओ कमलजीत सिंह ने फोन करके चंदन शेरगिल को थाने में बुलाया था। जब चंदन शेरगिल थाने के एसएचओ से मिलने पहुंचे तो एसएचओ कमलजीत सिंह ने चंदन शेरगिल के साथ गलत व्यवहार किया। जिसके बाद देर रात चंदन शेरगिल आप विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल व चंदन ग्रेवाल के साथ एसएचओ कमलजीत सिंह से बात करने पहुंचे। जिस दौरान आम आदमी पार्टी के वर्करों ने थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया है पंजाब पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। सुखजिंदर सिंह का कहना है कि जो हथियार चंदन शेरगिल के पास है। वह उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास रखा है जिसका लाइसेंस भी उसके पास है।

इस मामले में थाने के एसएचओ कमलजीत सिंह ने मीडिया से कोई भी बात नहीं की। जबकि एसीपी वेस्ट गगनदीप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि चंदन शेरगिल व एसएचओ कमलजीत सिंह के बीच जो भी मनमुटाव था वह आपस में सुलझ गया है। दोनों के बीच समझौता हो गया है। इस मामले में चंदन ग्रेवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने एसएचओ के साथ बात की लेकिन उनका मामला अभी सुलझा नहीं है जिस कारण वह कल इस सारे मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर को देंगे और उसके बाद वह जो फैसला करेंगे । उसके आधार पर आगे की बात की जाएगी।