जालंधरः St. Soldier School के छात्रों में चले ईंट पत्थर, देखें CCTV

जालंधरः St. Soldier School के छात्रों में चले ईंट पत्थर, देखें CCTV

जालंधर, ENS: St. Soldier School के छात्रों में झड़प होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक स्कूल के 10वीं और 11वीं के छात्रों में किसी भी बात को लेकर झड़प हुई। इस ग्राम जहां एक पक्ष में कड़े से दूसरे पक्ष पर हमला किया तो वहीं दूसरे पक्ष में ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता कि एक युवक पर चार युवकों द्वारा हमला किया जा रहा था। इसी दौरान युवक को बचाने के लिए उसके दोस्त ने ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जिस दौरान एक छात्र के गंभीर चोटें आई। जिसको इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर थाना रामा मंडी की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे थाना रामा मंडी के प्रभारी राजेश अरोड़ा ने बताया कि झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया को जानकारी देते हुए रजत ने बताया कि वह दसवीं कक्षा का छात्र है और इस हादसे में उसका दोस्त शिव घायल हुआ है जिसके 3 से 4 टांके लगे है,  स्कूल में छुट्टी दौरान 11वीं के छात्र सौरव ने उनकी एक्टिवा में टक्कर मार दी थी। पीड़ित आरोप है कि इस दौरान छात्रों द्वारा गालियां निकाली गई। इसके बाद उन्होंने उनके साथी शिव पर हमला करना शुरू कर दिया, जैसे ही सौरव और उसके साथियों ने शिव के सिर पर कड़े बरसाए तो वह मौके पर उसे छुड़वाने के लिए पहुंच गए। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायत के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएंगी।