दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
ऊना/सुशील पंडित : भारत  सरकार  युवा कार्यक्रम  एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से जन चेतना युवक मण्डल समलाडा द्वारा खण्ड स्तरीय  दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हटली व जसाना के ब्लॉक समिति सदस्य राजिंदर ठाकुर , विशेष अतिथि जन चेतना युवक मण्डल समलाडा के पूर्व प्रधान सचिन शर्मा व सौरभ शर्मा व कार्यक्रम के अध्य्क्ष ब्लॉक समिति सदस्य  जोगिंदर देव आर्य रहे।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से नेहरू युवा केन्द्र ऊना के स्वयंसेवी अक्षय शर्मा, ऋषव चौधरी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के शुभारंभ में कार्यक्रम के अध्यक्ष जोगिंदर देव आर्य ने सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत किया । मुख्यातिथि राजिंदर द्वारा युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया गया व प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को बधाई दी व उन्होंने अपनी तरफ से ग्यारह हजार रुपए का नकद इनाम दिया। उन्होंने बताया कि हटली पंचायत से हमारे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सुरजीत सिंह रहे हैं, जिन्होंने हटली को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है व वह समय समय पर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते रहे हैं।
इस मौके पर विशेष अतिथि सचिन शर्मा ने ग्यारह सौ  रुपए की राशि दी। युवक मण्डल समलाडा के अध्यक्ष अक्षय शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में  तीन प्रतियोगिताएं वॉलीवाल, बेडमिंटन व थ्रोबॉल व रेस  आदि प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं जिसमे  विजेता टीमो को  इनाम व इनाम राशि के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। पहले दिन प्रतियोगिताओं में हटली क्लव, हटली 2,  समलाडा क्लव , बुधान क्लब आदि पन्द्रह टीमों ने हिस्सा लिया।