अहम खबरः 35 दिन तक पंजाब नहीं आएंगी ये ट्रेनें 

अहम खबरः 35 दिन तक पंजाब नहीं आएंगी ये ट्रेनें 

चंडीगढ़ः सिटी चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से लखनऊ, पाटलीपुत्र और फिरोजपुर (पंजाब) जाने वाली 3 ट्रेनें 8 नवंबर से 12 दिसंबर तक (35 दिन) यहां से नहीं चलेंगी। इनमें से दो ट्रेनों चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस और चंडीगढ़-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए यात्रियों को अंबाला स्टेशन जबकि चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस के लिए लुधियाना स्टेशन जाना पड़ेगा। वापसी में यह ट्रेनें इन्हीं स्टेशनों तक आएंगी।
दरअसल, चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने का काम चल रहा है। इसी के चलते रेलवे ने इन तीनों ट्रेनों का संचालन चंडीगढ़ से 35 दिन के लिए बंद करने का फैसला किया है। यह जानकारी रेलवे प्रवक्ता की ओर से दी गई है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि आठ नवंबर से 12 दिसंबर तक प्लेटफार्म नंबर-4 और 5 के काम को पूरा किया जाएगा। इसके चलते इन प्लेटफार्म से चलने वाली ट्रेनों का संचालन चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से नहीं हो पाएगा।

रेलवे की ओर से बताया गया है कि चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस (15012) आठ नवंबर से अंबाला रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी। वहीं वापसी में लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15011) चंडीगढ़ तक न आकर अंबाला रेलवे स्टेशन तक ही आएगी। इसी तरह पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (22335) 8 नवंबर से 12 दिसंबर तक अंबाला स्टेशन तक आकर यात्रा समाप्त कर देगी। वापसी में चंडीगढ़-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस (22356) अंबाला स्टेशन से अपनी यात्रा आरंभ करेगी। वहीं चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस (4629 ) लुधियाना से अपनी यात्रा शुरू करेगी जबकि फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को (4630) लुधियाना से फिरोजपुर तक चलाया जाएगा। अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि यात्री ट्रेनों की बदली व्यवस्था के मुताबिक अपनी यात्रा सुनिश्चित कर लें।

अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि अन्य ट्रेनों का संचालन अभी बाधित नहीं होगा। शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन अपने निर्धारित समय पर बहाल है। इसमें अभी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। प्लेटफार्म नंबर-4 और 5 का काम पूरा करने के बाद ही अन्य प्लेटफार्म के काम को पूरा किया जाएगा। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चल रहे वर्ल्ड क्लास निर्माण कार्य के तहत 8 नवम्बर से प्लेटफार्म नंबर-4 व 5 को 34 दिनों के लिए ब्लॉक किया गया है। 12 दिसम्बर तक इन प्लेटफार्म पर ना ट्रेन आएगी और ना ही जाएगी। अंबाला मंडल के डी. आर. एम. मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आर.एल.डी.ए.) द्वारा कार्य चल रहा है, जिसके तहत दोनों प्लेटफार्म को बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म पर शिफ्ट किया गया है। प्लेटफार्म नंबर-4 और 5 से करीब 8 ट्रेनों का अवागमन होता था, लेकिन बंद होने के कारण केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अमृतसर सुपरफास्ट, गरीब रथ, ऊंचाहार, साईं नगर, डिब्रूगढ़, हावड़ा और चंडीगढ़ बांद्रा को सुविधानुसार दूसरे प्लेटफार्म पर शिफ्ट किया जाएगा।