बस और ट्रक की टक्कर के बाद टनल में भीषण आग, 6 लोगों की मौत, 37 घायल, देखें वीडियो

बस और ट्रक की टक्कर के बाद टनल में भीषण आग, 6 लोगों की मौत, 37 घायल, देखें वीडियो

सियोलः साउथ कोरिया के ग्वाचियान शहर में भयानक सड़क हादसा हो गया। यहां एक्सप्रेस-वे टनल से गुजर रही एक बस अचानक ट्रक से टकरा गई। इसके तुरंत बाद धमाका हुआ, जिससे टनल में आग लग गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। 37 लोग घायल हो गए। नेशनल फायर एजेंसी के मुताबिक, घायलों में तीन की हालात गंभीर है। ट्रक में कौन-सा सामान था और बस में कितने यात्री सवार थे, इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें घटनास्थल पर धुएं का गुबार देखा जा सकता है।

लोग नहीं ले पा रहे थे सांस 

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने कहा- हम टनल में लोगों की तलाश कर रहे हैं। कई लोग अंदर फंसे हो सकते हैं। हमने 20 लोगों को रेस्क्यू किया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अक्टूबर में 153 लोगों की हुई थी मौत

29 अक्टूबर को सियोल में हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मच गई थी। इटावोन टाउन में हुए इस हादसे में 151 लोगों की मौत हुई थी। मृतकों में ज्यादातर 18-20 साल के युवा थे। 19 विदेशी नागरिक थे। इनमें 3 चीन के नागरिक थे। 2 हजार से ज्यादा लोग लापता हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, संकरी गली में लाखों लोगों के जमा होने के बाद भगदड़ मची।