भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी मामले में दौलतपुर  बाज़ार रहा बंद

भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी मामले में दौलतपुर  बाज़ार रहा बंद

सड़कों पर उतरे व्यापारी ,गिरफ्तारी की मांग

ऊना/ सुशील पंडित : जिला ऊना के मैहतपुर में डॉ नदीम अख्तर द्वारा भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी मामले को लेकर अब हिंदू संगठनों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है वीरवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष  के आह्वान पर व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रख रोष रैली निकाल कर डॉक्टर नदीम अख्तर का पुतला फूंका और प्रशासन  से डॉक्टर की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई ।बता दें कि ऊना के मैहतपुर में एक डॉक्टर द्वारा भगवान शिव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से हिन्दू संगठनों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर और हिन्दू संगठनों की पुलिस प्रशसन से मांग है कि उक्त डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए उसे गिरफ्तार किया जाए ।इसी कड़ी में वीरवार को दौलतपुर बाज़ार एक बजे तक बंद कर व्यापारियों ने अपने कारोबार बंद रख कर अपना विरोध दर्ज करवाया। इस मौके पर दौलतपुर बस स्टैंड में व्यापारियों ने इक्कठा हो कर मुख्य चौक तक एक रैली निकाली व डॉ नदीम अख्तर का पुतला जलाया गया।इस मौके पर व्यापार मंडल प्रधान राजीव राजू व वरिष्ठ व्यापारी सतीश शर्मा ने कहा कि इस मामले में सरकार व प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है उन्होंने कहा कि इस तरह  समाज मे जहर फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा इस तरह के असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

वहीं दवा विक्रेताओं के बंद का समर्थन करने पर मरीज दवा के लिए भटकते नजर आए

भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी मामले को लेकर  वीरवार को बंद के आह्वान पर दवा विक्रेताओं के बन्द होने पर मरीज दवाओं के भटकते नजर आए । वहीं हलवाई व सब्जी बिक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद रख कर अपना विरोध दर्ज करवाया । इस मौके पर व्यापार मंडल प्रधान राजीव राजू ,सचिव सतपाल भारद्वाज कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा,  प्रदीप शर्मा,  बिक्की, राकेश चौधरी,  शर्मा, पंकज शर्मा, राकेश चौधरी,विशाल ठाकुर, विशाल शर्मा अनिल डडवाल,, अंकुश शर्मा,  उपस्थित रहे ।