कंपनी के कर्मचारी चोरी कर बेच दिया साढ़े पांच लाख का सामान, जगराओं से गिरफ्तार 

कंपनी के कर्मचारी चोरी कर बेच दिया साढ़े पांच लाख का सामान, जगराओं से गिरफ्तार 

डायनेमिक विल्डिग कान्सेप्ट कंपनी जयचन्द गोंदपुर से स्टील मोल्ड व दस हजार किए चोरी  

ऊना/सुशील पंडित : थाना हरोली के अंतर्गत आती डायनामिक बिल्डिंग कंसेप्ट प्राइवेट लिमिटेड गोंदपुर जयचन्द के मालिक गुरचरण सिंह देओल ने 9 अप्रैल को एक शिकायत पत्र पुलिस थाना हरोली में दिया था। शिकातयत कर्ता ने आरोप लगाया था कि अवनीश चौधरी जोकि जगराओं में अपने ससुराल में चुंगी नंबर 5 के पास रहता है बतौर सुपरवाइजर हमारी फैक्ट्री में करीब डेढ़ साल से काम कर रहा है। फैक्ट्री की सारी मशीनरी व गाड्डियां उसके चार्ज में रहती हैं।  गुरजीत कुमार ऑपरेटर ने फ़ोन करके मुझे बताया कि हमारी फैक्ट्री से एक स्टील मोल्ड चोरी हो गया है।

गुरचरण सिंह दियोल ने शिकायत पत्र में बताया कि जब मैं अपने दफ्तर पहुंचा तो मुझे हमारे अकाउंटेंट निखळ ने बताया कि अवनीश कुमार ने स्टील मोल्ड चोरी किया है उसके साथ उसका साला सुमन दीप सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी चुंगी नंबर 5 जगराओं जिला लुधियाना भी शामिल है ।निखिल ने बताया कि 5 अप्रैल को अवनीश चौधरी ने फैक्ट्री का स्टील मोल्ड जिसकी  कीमत करीब 5:30 लाख और वज़न करीब ढाई टन है चोरी करके पिकअप मे लोड करवाकर अपने साले सुमनदीप के साथ गाड़ी में भेज दिया था। निखिल ने यह भी बताया 8 अप्रैल तक अवनीश कुमार फैक्ट्री में ड्यूटी पर आता रहा परन्तु आज ड्यूटी पर नहीं आया है।

जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच अधिकारी गुरध्यान ने मामले की गहनता से जांच करते हुए आरोपी अवनीश (29) पुत्र रमेश चन्द  निवासी गांव माधोपुर डा0 व थाना तितरो तह0 नकुड जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर रिकवरी करने की तैयारी में है । उप-पुलिस अधीक्षक मोहन रावत ने आरोपी को गिरफतार करने की पुष्टी करते हुए बताया कि चोरों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है व आम जनता का सहयोग भी हरोली पुलिस को लगातार मिल रहा है ।