हिमाचल में आप पार्टी के लोग प्रदर्शन करने से पहले सोचें, कि जहां आप की सरकार है वहां के स्वास्थ्य मंत्री आखिर है कहां

हिमाचल में आप पार्टी के लोग प्रदर्शन करने से पहले सोचें, कि जहां आप की सरकार है वहां के स्वास्थ्य मंत्री आखिर है कहां

ईडी के धमकाने से नहीं डरेगी कांग्रेस, सरकार महंगाई व बेरोजगारी दर के ज्वलंत मुद्दों को दबाने का कर रही प्रयास

ऊना/सुशील पंडित: प्रदेश में चल रहे ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता विजय डोगरा ने प्रेस वार्ता में किए तीखे प्रहार, आप पार्टी के लोग जो लोगों की स्वास्थ्य की चिंता कर रहे हैं उनको कोई पूछे कि आप की यहां -यहां भी सरकारें हैं वहां के स्वास्थ्य मंत्री तो जेलों में हैं तो फिर हिमाचल का स्वास्थ्य विभाग आप कैसे ठीक कर सकते हो।

डॉ विजय डोगरा ने बातचीत में बताया की राहुल गांधी को ईडी की तरफ से भेजे गए नोटिस पर इडी के समक्ष पेश हुए, वहां उन्होंने कहा कि कह देना अड़ानी से कि राहुल आया था यह वातें वही व्यक्ति कह सकता है जो सत्य मार्ग पर चलते हुए देश के ज्वलंत मुद्दों को उठाने का मादा रखता हो। डॉ विजय डोगरा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यह ताकत मात्र राहुल गांधी में है जिन्होंने देश में बढ़ती बेरोजगारी ,महंगाई और सरकारी आधारों को बेचने का जो फैसला केंद्र की सरकार ले रही है उसके खिलाफ आवाज बुलंद की है जिसके कारण भय से घवराई केंद्र सरकार ने ईडी का रुख किया।

कांग्रेस पार्टी कताई भी इन गीदड़ भभकीयों से डरने वाली नहीं है और हम सभी एकजुटता के साथ मुकाबला करेंगे और सत्य की आखिर जीत होगी। उन्होंने कहा कि कहां है अन्ना हजारे, कहां हैं बाबा रामदेव, कहां है किरण बेदी जो यह कहते थे कि इस देश में अगर महंगाई से निजात पानी है तो सरकार बदलो हालात बदलो आज हालात इस कदर बदल गए हैं कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है और लोग बिजली पानी सड़क को लेकर त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। कुटलैहड़ में माननीय मंत्री महोदय यह बताएं कि कौन सा बड़ा प्रोजेक्ट इन साढ़े चार वर्षों में कुटलैहड़ की जनता को बीजेपी सरकार ने दिया है जबकि वहां मनरेगा में होने वाले कार्यो का उद्घाटन भी मंत्री जी स्वयं बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर कर रहे हैं क्या यह काम मंत्री जी के कार्य क्षेत्र के हैं इसके ऊपर उन्हें मंथन करना चाहिए और श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

डॉ विजय डोगरा ने आगे बोलते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर कुटलैहड़  क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कांग्रेस पार्टी द्वारा ही संभव है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में एकजुटता के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं कुटलैहड़ क्षेत्र के भी सभी नेता एकजुटता के साथ यह चुनाव लड़ेंगे और लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए का गिरना चिंता का विषय है और यह वहीं होता है यहां सरकारें गिरावट की ओर चली हुई होती हैं।

उन्होंने कुटलैहड़ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी भी बहुत से इलाके ऐसे हैं जहां तीन तीन दिन बाद पानी मुहैया करवाया जा रहा है और परिवहन की व्यवस्था भी शून्य के बराबर है बहुत से ऐसे कार्यालय हैं यहां कर्मचारियों का टोटा है और स्कूलों में अध्यापकों की कमी है।