सावधान : Loan लेने वालों के लिए खास खबर, न करें कभी ही यह गलती...

सावधान : Loan लेने वालों के लिए खास खबर, न करें कभी ही यह गलती...

नई दिल्ली : आज कल साइबर ठग काफी सरगरम हैं । लोन एप के जरिए जरूरतमंद लोगों को मिनी लोन देने के बाद मात्र 10 दिनों में डबल पेमैंट मांग कर ब्लैकमेल करते हैं। यह लुटेरे एप के जरिए ही लॉग इन करने वाले लोगों के कॉन्टैक्ट नंबर भी चुरा लेते है, जिसके बाद डबल पैसों की मांग पूरी न करने वालों की वाट्सएप और फेसबुक से तस्वीरे उठा कर फर्जी न्यूड फोटो बना रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों में वायरल करने की धमकी देते हैं। फिर भी अगर कोई उनकी धमकी से नहीं डरता तो वह लुटेरे सच में फर्जी न्यूड तस्वीरें वायरल कर देते हैं।

कुछ लोग तो इन लोगों को डबल पैसे देकर खुद का छुटकारा कर लेते हैं लेकिन जिनकी तस्वीरें वायरल कर दी जाती है आखिर में उन्हें भी इन साइबर लुटेरों को पैसे देकर ही जान छुड़वानी पड़ती है। हाल ही में जालंधर के कुछ लोगों का ऐसे लुटेरों के साथ पाला पड़ा। नौकरी पेशा इन लोगों ने बताया कि उन्होंने 20 से 30 हजार का लोन मिलने के लिए एक मैसेज आया था। उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया तो सारी मांगी गई जानकारी उक्त एप में डाल दी गई। 3 किश्तों में उनके बैंक खाते में करीब 6 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए। पीड़ितों ने बताया कि करीब 5 से 6 दिनों बाद उन्हें विदेशी नंबरों से लगातार फोन आने शुरू हो गए। वह लोग ट्रांसफर किए गए 6 हजार के बदले 12 हजार रुपए की मांग करते हैं। मना करने पर पहले तो वह सबूत दिखाने के लिए पीड़ितों के व्हाट्सएप पर उनके कॉन्टैक्ट नंबर भेजते हैं और गाली-गालौच करके डबल रकम मांगते हैं। 

हालांकि इन सभी लोगों ने उन्हें लोन के एवज में मिले पैसे लौटा दिए लेकिन डबल पैसे न देने पर वह उनकी तस्वीरें लेकर फर्जी न्यूड फोटो बना कर वाट्स एप पर भेजते हैं और धमकी देते हैं कि अगर उन्होंने पैसे नहीं ट्रांसफर किए तो वह उक्त तस्वीरें उनके रिश्तेदारों, परिवारिक सदस्यों और सभी नंबरों पर सेंड कर देंगे। एसे वह लोगों से पैसे ठग लेते हैं। ऐसे लोगों से हमें बच कर रहना चाहिए।