लाइनमैन का चालान काटना पुलिस को पड़ा भारी, चौकी का बिजली कनेक्‍शन कटा...

लाइनमैन का चालान काटना पुलिस को पड़ा भारी, चौकी का बिजली कनेक्‍शन कटा...

लाइनमैन का चालान काटना पुलिस को पड़ा भारी, चौकी का बिजली कनेक्‍शन कटा...

बरेली। सिरौली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हेलमेट व कागज न होने पर बाइक का चालान काटे जाने से नाराज लाइनमैन ने पुलिस चौकी की बिजली काट दी। जब शाम होती ही चौकी अंधेरे में डूब गई तो पुलिसकर्मी तार जोड़ते नजर आए। बिजलीकर्मियों के अनुसार चौकी पर बिना कनेक्‍शन लिए ही बिजली जलाई जा रही थी।  

आंवला के हरदासपुर गांव में लाइनमैन पिंकी बिजली ठीक करने गए थे। वापस लौटते समय उन्‍हें गांव के बाहर अस्‍थाई चौकी के निकट दारोगा मोदी सिंह ने रोक लिया। लाइनमैन के पास हेलमेट व कागज न होने पर उनका चालान काट दिया। लाइनमैन कहा कि अचानक तार टूटने की सूचना पर जल्‍दी में आ गए इसलिए हेलमेट लगाना भूल गए लेकिन, दारोगा ने फिर भी नहीं छाेेेेेड़ा। इससे नाराज होकर लाइनमैैन वहीं रुक गया और फोन कर अपने साथियों से बताया कि चौकी में अवैध रूप से बिजली चोरी की जा रही है।

आधे घंटे में कुछ और लाइनमैैन वहां पहुंच गए। देखा तो चौकी पर सीधे खंभे से तार जोड़कर बिजली जलाई जा रही थी। पुलिसकर्मियों के सामने ही पिंकी व उसके अन्‍य साथियों ने चौकी का तार काटा और साथ लिए चले गए। अवैध आपूर्ति होने के कारण दारोगा व अन्‍य पुलिसकर्मी विरोध न कर सके। बिजली न होने के कारण पुलिसकर्मियों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। इस बारे में दारोगा मोदी सिंह ने कहा कि उन्‍हें नहीं मालूम था कि वह लाइनमैन है। वहीं पिंकी ने कहा कि उसने अपना परिचय दिया था। इस बारेे में बात करने के लिए जेई लक्ष्‍मीचंद्र को फोन किया गया लेकिन, बात नहीं हो सकी।