10 करोड़ के जेवर लेकर सर्राफा कारोबारी फरार, देखें वीडियो

10 करोड़ के जेवर लेकर सर्राफा कारोबारी फरार, देखें वीडियो

मेरठः थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक सर्राफा कारोबारी हॉलमार्क लगवाने के नाम पर जुटाए कई किलो जेवर लेकर फरार हो गया। सर्राफा कारोबारी ने 5 दिन पहले अपना शोरूम बंद किया और फरार हो गया। सर्राफा कारोबारी का नाम विनीत वालिया है और उसकी कंकरखेड़ा क्षेत्र में बाबा ज्वेलर्स के नाम से शोरूम है। अब तक 50 से अधिक ग्राहकों ने थाने में शिकायत दर्ज की है। कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने सर्राफा कारोबारी विनीत वालिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

सर्राफ कारोबारी पर 10 करोड़ के जेवर की धोखाधड़ी का आरोप है। मेरठ में 10 करोड़ रुपए के जेवर की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि सर्राफ कारोबारी लोगों के 10 करोड़ रुपए के जेवर लेकर फरार हो गया है। मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार कंकरखेड़ा के गुरुनानक बाजार में एक सर्राफ कारोबारी विनीत वालिया की बाबा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। आज शनिवार को 20 से अधिक पीड़ित लोग थाने पहुंचे।

थाने पहुंचे लोगों ने पुलिस को बताया कि सर्राफ कारोबारी विनीत वालिया उनके जेवर लेकर भाग गया है। बताया जाता है कि सर्राफ कारोबारी विनीत वालिया ने लोगों के जेवर पर हॉलमार्क लगवाने के लिए जेवर लिए थे। जिनकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पीड़ित लोगों ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।