बड़ी खबरः इस कक्षा तक स्कूल हुए बंद, प्रदूषण से इमरजेंसी जैसे बने हालात 

बड़ी खबरः इस कक्षा तक स्कूल हुए बंद, प्रदूषण से इमरजेंसी जैसे बने हालात 

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु प्रदूषण से हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। शुक्रवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर की एयर क्‍वालिटी 'गंभीर' कैटेगरी में दर्ज हुई। दिल्ली में कई जगह का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) 500 के पास पहुंच चुका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) का मीटर 500 से ज्यादा AQI नहीं दिखाता है। नोएडा में भी AQI 400 से ज्‍यादा है। गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में जहरीली हवा के चलते अंधेरा छाया है।

एनसीआर गैस चैंबर बन गया है। ग्रेडेड ऐक्‍शन रिस्पांस प्लान (GRAP) का तीसरा स्टेज लागू कर दिया गया है। आज की स्थिति को देखते हुए GRAP का चौथा स्टेज का भी लागू हो सकता है। दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ऑड-ईवन ट्रैफिक सिस्टम भी लाया जा सकता है। दिल्ली में कई जगह AQI 450 के पार पहुंच गया है। 11 स्‍टेशंस पर तो AQI 480+ चल रहा है। इनमें वजीरपुर (491), बवाना (496), मुंडका (498) जैसे एरिया शामिल हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। लोधी रोड इलाके में AQI 438, जहांगीरपुरी में 491, आरके पुरम इलाके में 486 और IGI एयरपोर्ट (टी 3) के आसपास 473 है।