बड़ी खबरः बारिश के बाद हिमाचल में 2 बार लगे लगे भूकंप के झटके, देखें वीडियो

बड़ी खबरः बारिश के बाद हिमाचल में 2 बार लगे लगे भूकंप के झटके, देखें वीडियो

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में बुधवार देर रात 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहली बार रात 9 बजकर 30 मिनट पर 2 से 3 झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 आंकी गई। इसे महसूस करने के बाद कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।

वहीं दूसरी बार रात 10 बजकर 7 मिनट पर भूकंप से दोबारा लाहौल स्पीति की धरती कांप गई। इसकी तीव्रता पहले भूकंप से कम 3.1 आंकी गई। भूकंप के झटके जमीन के भीतर 10 किलोमीटर तक की गहराई में महसूस किए गए। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बार-बार भूकंप आने से लोग डरे और सहमे हुए हैं, क्योंकि भारी बारिश से आई आपदा जिले में पहले ही खूब तबाही मचा चुकी है। बताया जा रहा है कि हिमाचल के साथ-साथ जम्मू के कुछ भागों में भी हल्के झटके महसूस किए गए हैं।