दुर्घटना से देर भली विषय पर कंपीटिशन 

दुर्घटना से देर भली विषय पर कंपीटिशन 

हरोली कॉलेज में नारा लेखन में प्रिया, कनिका रही फर्स्ट 

ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय हरोली में  इन दिनों सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष आभियान चलाया जा रहा है। संस्थान  में प्रॉफेसर डा आरती ने  छात्रों को  यातायात नियमों को लेकर जागरुक किया । इसी विषय पर  संस्थान में बुधवार को  नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता सड़क सुरक्षा क्लब के समन्वयक डॉ आरती की देखरेख में संपन्न हुई l

नारा लेखन  प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर  भाग लिया l प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया  व कनिका  द्वितीय स्थान रिया , शालू रमेश कुमार तृतीय स्थान हरदियाल, प्रिया रूचि  ने अर्जित किया l डॉ आरती ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय है l आम हो या खास सभी के लिए सड़क सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है lआज सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है lअतः हम सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए l हमारे सामूहिक प्रयास से यह सब संभव हो सकता है l इस अवसर पर प्रोफेसर आर एस डडवाल, प्रोफेसर गुरवक्ष ,कैप्टन सोनिका, प्रोफेसर कल्पना, प्रोफेसर बिंदिया , प्रोफेसर  अमन भी उपस्थित रहे।