तीन दिन के रिमांड पर बसोली का ड्रग कारोबारी

तीन दिन के रिमांड पर बसोली का ड्रग कारोबारी
ऊना /सुशील पंडित: बसोली गांव में ड्रग रैकेट चलाने वाला बलराम सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। मंगलवार को ऊना पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया और तीन दिन का रिमांड हासिल किया।जबकि मामले में आरोपी उसकी पत्नी मधुबाला को अदालत ने 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बलराम सिंह और उसकी पत्नी मधुबाला पर आरोप है कि वे लंबे समय से नशीली दवाओं का अवैध कारोबार कर रहे थे। बता दें कि पिछले दिनों ऊना से 8 किमी दूर बसोली गांव में पुलिस और ड्रग विभाग की एक टीम को नकली और नशीली गोलियों का जखीरा मिला था। ज्यादातर गोलियों के पत्ते जला दिए गए थे और कुछ साबुत पत्ते ड्रग इंस्पेक्टर के हाथ लग गए थे। नशे का कारोबारी और आरोपी बलराम सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी है लेकिन कई सालों से वह नकली और नशीली दवाओं का व्यापार कर रहा था। जिस दिन ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की थी उस दिन बलराम फरार होने में कामयाब हो गया था। जानकार बताते हैं कि बलराम ने नशीली गोलियों का कारोबार विदेशों तक फैला रखा था। वह चुपके से नशीली गोलियों को ब्रांडेड कंपनी के खाली पत्तों में भरकर करोड़ों का कारोबार कर रहा था।