आर्य बंगाणा के छात्रों ने किया मणिकर्ण के दर्शनीय स्थलों का भ्रमन

आर्य बंगाणा के छात्रों ने किया मणिकर्ण के दर्शनीय स्थलों का भ्रमन

बंगाणा/सुशील पंडित: आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा का सत्र 2022-23 हेतू कक्षा आठवीं का तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कुल्लू-मनाली-मणिकर्ण के लिए आयोजित किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण पर लगभग 30 छात्र और सात अध्यापक गए हैं। भ्रमण के छात्रों ने मनिकरण में मनिकरण साहिब गुरुद्वारा , मनिकरण हॉट स्प्रिंग्स, मणिकर्ण हरिंदर पर्वत, शिव मंदिर मणिकर्ण, भगवान रामचन्द्र मंदिर, अटल टनल,मनाली हिडम्बा मंदिर,नग्गर,कुल्लू,भुंतर समेत अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमन किया। छात्रों में आयूष, ध्रुव सोनी, मन्नत राणा, वंशिका धीमान, राहुल शर्मा, सूर्यांश समेत अन्य छात्रों का कहना है कि आर्य पब्लिक स्कूल जहां शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है, वहीं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में अधिक से अधिक सहभागिता करवाकर हमारे ज्ञान में वृद्धि कर कर रहा है। इस शैक्षणिक भ्रमन के दौरान हम बहुत कुछ सीखेंगे और एक दूसरे से मिलकर रहने के लिए भी प्रेरित होंगे। स्कूल के प्रबंधक जोगिंद्र देव आर्य ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति छात्रों को हर मंच मुहैया करवाने के लिए तत्पर रहती है। इससे पूर्व भी छात्रों के लिए दूसरे राज्यों में भी शैक्षणिक भ्रमन आयोजित किये जा चुके हैं औऱ भविष्य में भी इस क्रम को इसी प्रकार जारी रखने का हमारा प्रयास रहेगा।