श्री गुरु रविदास महासभा इकाई हरोली के सर्वसम्मति से बलविंदर चंद अध्यक्ष नियुक्त

श्री गुरु रविदास महासभा इकाई हरोली के सर्वसम्मति से बलविंदर चंद अध्यक्ष नियुक्त
ऊना/सुशील पंडित : श्री गुरु रविदास महासभा खंड हरोली द्वारा नंगल खुर्द के श्री गुरु रविदास मंदिर परिसर में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा इकाई हरोली की कार्यकारणी के अध्य्क्ष पद के लिए सर्वसहमति से चुनाव करवाया गया। जिसमें वलविंदर चंद समनाल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। चुनाव ऑब्ज़र्वर में बलराम महेश की उपस्थिति में चुनाव हुए। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि मैं नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा और अपने समाज के साथ हो रहे अत्याचार व भेदभाव के खिलाफ  आवाज उठाऊंगा। इसके अलावा दलित समाज की हर संभव मदद करूंगा।
चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी कुलदीप कुमारी कुंगड़त को सौंपी गईं। उपप्रधान अश्वनी भरद्वाज धर्मपुर, महासचिव जरनैल सिंह बाथडी, सह सचिव सतपाल सिंह  नगनोली, कोषाध्यक्ष हैप्पी बाथू, मुख्या  सलाहकार जीत कौर व सलाहकार अनिल कुमार बाथू को चुना गया इसके अतिरिक्त डेलीगेटों में एडवोकेट नरेश कुमार, सुरजीत सिंह बढ़ेड़ा,लक्की भदौडी,दर्शन लाल नंगल खुर्द,दविंदर वीटन,कश्मीरी लाल बढ़ेड़ा,बीरबल पंडोगा,हरीश भारद्वाज धर्मपुर मदनलाल समनाल, तरसेम लाल सहोता ललड़ी व बृजपाल पंजावर को डैलीगेट के लिए नामांकित किए गए। इस अवसर पर महासभा के जिला सह सचिव हरि चंद संधु, शाम कुमार, परमिन्द्र कुमार, अमरजीत सिंह, रामआसरा, दर्शन सिंह, धनीराम,हरमेश,सौरव,हर्ष, रिंकू, सोनू अनुराग,सुचा सिंह, धर्मपाल, सुरेंद्र कुमार, रानू,मीना कुमारी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।