सरकारी सीमेंट की तस्करी मामले में BSF का ASI गिरफ्तार

सरकारी सीमेंट की तस्करी मामले में BSF का ASI गिरफ्तार

जम्मू : कठुआ जिले की राजबाग इलाके में पुलिस ने सरकारी सीमेंट की तस्करी में बीएसएफ के एक उप निरीक्षक (एसआई) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छन्न अरोड़ियां के नजदीक एक पिकअप से 50 बैग और एक गोदाम से 400 बैग सरकारी सीमेंट बरामद किया है। पिकअप को खिल्लो चक मढ़ीन निवासी बीएसएफ का सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार चला रहा था। प्राथमिक जांच में यह सीमेंट पठानकोट की ओर से लाया बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस सीमेंट बैग के बैच नंबर आदि से जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, छन्न अरोड़ियां से कठुआ की ओर जा रहे एक पिकअप वाहन को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान पुलिस ने वाहन में सरकारी सीमेंट के बैग लदे पाए। पूछताछ हुई तो आरोपी कोई दस्तावेज नहीं पेश कर सका। पुलिस ने वाहन और बैग को जब्त करते हुए आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर है और उसकी तैनाती पंजाब में है। फिलहाल वो छुट्टी पर घर आया था। पुलिस ने पूछताछ और बढ़ाई तो आरोपी के एक गोदाम से और 400 बैग सरकारी सीमेंट मिली। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पत्नी की नाम पर एक निजी सीमेंट एजेंसी है। जहां गोदाम में ही उसने यह सरकारी सीमेंट छुपाकर रखा था। बताया कि पुलिस फिलहाल यह भी जांच कर रही है कि यह सप्लाई कहां की जा रही थी और कहां से लाई गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।